Saturday, 10 September 2011

मैं पहली ही अंगड़ाई में उसे सब बताऊंगा



7
मुझे यूं देखते है जैसे देखते नही 
नजर मेरी हालत पर फैंकते नही
इसे उनकी अदा कहूं या बेरुखी
जख्म देकर वो कभी सेंकते नही
8
दिल और दिमाग को घायल कर दे तो अच्छा
ये इश्क मुझको यारों पागल कर दे तो अच्छा
गर्मी ए हिज्र अब और ज्यादा सहन नही होती
बरसु खुदा पलकों को बादल कर दे तो अच्छा
9
क्या-क्या हुआ जुदाई में उसे सब बताऊंगा
यारों रात की तन्हाई में उसे सब बताऊंगा
महबूब से आखिर क्या छुपाऊंगा कब तक
मैं पहली ही अंगड़ाई में उसे सब बताऊंगा



No comments:

Post a Comment